सपा नेता का स्टंटबाजी का VIDEO वायरल, कार की सनरूफ पर खड़े होकर हाथ हिलाया, कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और गुड्डू का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कर के गेट और सनरूफ से बाहर निकलकर हाथ हिला रहे हैं। उनके पीछे कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।
सपा नेता ने स्टंट बाजी का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया। और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। सपा नेता अखिलेश यादव गुड्डू पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं और देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।
इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग गाड़ियों पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं मामले का संज्ञान लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है जांच के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़ जिले में स्टंट बाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी बड़ी संख्या में स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिले में लगातार स्टंटबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।