गाजीपुर पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर घायल, साथी फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। थाना बिरनों और मरदह पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मटेहू थाना मरदह, उप-निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव की टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने बिरनो थाना क्षेत्र के मीरपुर में नहर किनारे खाली प्लॉट पर मैजिक वाहन में दो चोरी की भैंसों के होने की जानकारी दी।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार बरामदगी के दौरान एक आरोपी निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बिरनों भेजा गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी निजामुद्दीन मरदह थाना क्षेत्र के सरार उर्फ हैदरगंज गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।