गाजीपुर में हाईवे पर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर मेदनीपुर गांव के पास एक ढाबे के समीप देर रात यह घटना हुई। अज्ञात वाहन की टक्कर से सुहवल निवासी बाइक सवार 25 वर्षीय विजयशंकर उर्फ वीरबहादुर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार 27 वर्षीय कन्हैया पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घायल कन्हैया को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहां उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मृतक विजयशंकर पांच भाइयों में सबसे छोटा था और पलंबर का काम करता था। परिजनों के अनुसार, दोनों दोस्त गाजीपुर अस्पताल में भर्ती एक गांववासी से मिलने जा रहे थे। मेदनीपुर ढाबे से कुछ पहले ही यह हादसा हो गया।
![]() |
मृतक विजयशंकर |
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मां कांति देवी समेत पूरा परिवार शोक में डूब गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंजा गया है,बताया कि वाहन और चालक की तलाश जारी है। मृतक के पिता बाढू उर्फ रामविलास घर पर रहते हैं।