गाजीपुर में पीएम आवास ना देने पर VDO को धमकी, पुलिस जांच में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। रेवतीपुर ब्लॉक के ताड़ीघाट ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनीत राय को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है। विनीत राय ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं।
घटना के अनुसार, एक अज्ञात युवक ने विनीत राय को फोन कर अपने एक परिचित को नियम विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का दबाव बनाया। जब विनीत राय ने मना किया, तो युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अपशब्दों का प्रयोग किया।
इस घटना की सूचना मिलते ही अन्य ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारी आक्रोशित हो गए। पीड़ित अधिकारी ने बीडीओ को पत्र के माध्यम से पूरी जानकारी दी। साथ ही सुहवल थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ग्राम पंचायत विकास समन्वय समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सभी ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर चले जाएंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस धमकी देने वाले युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत शशिप्रकाश राय, जितेंद्र, आलोक, संगीता कुशवाहा,मीनू राय,रोहित,अजय सिंह,राजनाथ पाल,प्रदीप,दीपक,अजय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।