वाराणसी ADG ने आजमगढ़ में की अपराध समीक्षा बैठक, कहा: माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई करें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी/आजमगढ़. वाराणसी के एडीजी पियूष मोर्डिया ने आजमगढ़ पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों के साथ आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में वाराणसी एडीजी ने जिले के अधिकारियों और थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन इलाकों में माफिया और अपराधी तत्व के लोग हैं उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सरकार की जो जीरो टॉलरेंस की नीति है उसका पालन किया जाए।
आगामी त्योहारों के मध्य नजर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी तरह का आक्रमण ना किया जाए। एडीजी ने कहा कि यदि किसी की पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी तक कराई जाएगी। ऐसे में सभी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इसके साथ जी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि माइक और डीजे किसी भी हालत में तेज आवाज में न बजने पाएं। इसको लेकर बैठक की जाय। जिससे आम जनता को किसी तरह की समस्या न हो। इसका जरूर ध्यान दें।
वाराणसी एडीजी ने जिले के अधिकारियों थाना प्रभारी और सर्किल ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले त्योहार नवरोज ईद और श्री रामनवमी और नवरात्र के कार्यक्रम को देखते हुए सभी पुलिस के अधिकारी और सर्किल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्म गुरुओं से संवाद करें। जिससे कि किसी भी हालत में इन त्योहारों के अवसर पर समस्या न होने पाए। इसके साथ ही बैरकों की साफ सफाई के साथ मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई।
वाराणसी एडीजी की समीक्षा बैठक में आजमगढ़ मंडल के डीआईजी सुनील कुमार सिंह जिले के एसपी हेमराज मीणा एसपी ग्रामीण चिराग जैन एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।