गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पांच दिन रुकेगी वंदे भारत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सिटी रेलवे स्टेशन पर 27 मार्च से 26 अप्रैल तक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार को लखनऊ-छपरा वंदे भारत रुकेगी। यह निर्णय गर्मी में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने लिया है।
02270 छपरा वंदे भारत विशेष गाड़ी लखनऊ से दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर शाम 04.07 बजे, वाराणसी जंक्शन शाम 06.25 बजे, गाजीपुर सिटी शाम 07.35 बजे पहुंचेगी।
02269 छपरा-लखनऊ वंदे भारत विशेष गाड़ी छपरा से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर रात 11.37 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी दोपहर 01.01 बजे पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए जाएंगे।