Today Breaking News

गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा, दो केंद्रों से पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही हैं। शनिवार को हाई स्कूल की गणित की परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग केंद्रों से फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। खालिसपुर इंटर कॉलेज और बरही इंटर कॉलेज में ये परीक्षार्थी दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
जिले में कुल 196 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद और एडीएम दिनेश कुमार ने धनेश्वर इंटर कॉलेज और एन.के. पब्लिक इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके साथ ही परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

कानूनी कार्रवाई की जा रही डीआईओएस भास्कर मिश्रा के अनुसार, पहली पाली में हुई गणित की परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। ये दोनों दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।परीक्षाओं की निगरानी के लिए जिले में 9 जोनल और 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 196 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
 
 '