Today Breaking News

गुरुजी सुन लो मेरी पुकार, नंबर दे दो छप्पर फाड़, बोर्ड की कॉपी चेकिंग में मिले नोट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ/प्रयागराज. सर, घर में तनाव के चलते अच्छे से तैयारी नहीं कर पाई। प्लीज पास कर देना। फेल हो गई तो पापा शादी करा देंगे। मैं आगे भी पढ़ना चाहती हूं। सर, अच्छे नंबर दे देना, यह मेरा फोन नंबर है। गिफ्ट के रूप में ऑनलाइन पैसे भेज दूंगी।
प्रयागराज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से यूपी के सभी 261 केंद्रों पर चेक की जा रही कॉपियों की निगरानी की जा रही है।

यह मथुरा में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग के दौरान एक कॉपी में लिखा मिला। हालांकि, यह कोई पहला केस नहीं है। 19 मार्च से चल रही कॉपियों की चेकिंग में ऐसे कई नोट्स स्टूडेंट ने लिखे हैं। आइए एक-एक बताते हैं…

12वीं में तीन बार फेल हुआ, शादी नहीं हो रही
प्रयागराज में 10 केंद्रों पर कॉपियां चेक की जा रही हैं। इंटरमीडिएट के एक स्टूडेंट ने संस्कृत की कॉपी में लिखा- गुरुजी, घर से लेकर खेत तक के काम करने पड़ते हैं। 12वीं में 3 साल से फेल हो रहा हूं। इससे मेरी शादी नहीं हो पा रही है। आप कृपा करेंगे तो मैं पास हो जाऊंगा। फिर मेरी शादी भी हो जाएगी। बस अच्छे नंबर दे दीजिए।

मोबाइल नंबर दिया, कॉल करना सर
मुरादाबाद में कॉपियों में एक स्टूडेंट ने 100-200 रुपए के नोट रख दिए। एक अन्य स्टूडेंट ने मोबाइल नंबर लिखकर कहा- गुरुजी पास कर देना। कॉल करना, बाद में बात करेंगे। नाम न छापने की शर्त पर कॉपी चेक करने वाले परीक्षक ने बताया- एक छात्र ने लिखा, पिताजी की बीमारी की वजह से पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पाया हूं। सरजी, पास कर देना।

गुरुजी सुन लो मेरी पुकार, नंबर दे दो छप्पर फाड़
आगरा में एक स्टूडेंट ने कॉपी में 200 रुपए का नोट रखा। साथ में लिखा- सर, अगर आपको मेरी कॉपी में पैसे मिलें, तो कृपया मुझे पास कर देना। बहुत गरीब हूं। ऐसे ही एक स्टूडेंट ने लिखा- गुरुजी सुन लो हमारी पुकार, नंबर दे दो छप्पर फाड़...।

कॉपी में लिख दिया ‘आशिकी-2’ का गाना
गोरखपुर में कॉपियों की चेकिंग में 100, 200 और 500 रुपए के नोट निकले। नोट मिलता है, तो टीचर भी आपस में चर्चा करते हैं। कभी चाय-नाश्ता मंगाकर करने लगते हैं। एक स्टूडेंट ने कॉपी में मूवी ‘आशिकी-2’ का पूरा गाना- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते… लिख दिया। गाने के आखिर में पास कर देने की गुजारिश की।

हाईस्कूल में फिजिक्स की एक कॉपी में कुछ सवाल अपने हिसाब से गलत तरीके से हल किए गए। सवाल हल करने के बाद स्टूडेंट ने लिखा- मुझे बस इतना ही आता है। मास्टर साहब, आप पास कर दीजिएगा।

ऐसे ही एक स्टूडेंट ने लिखा- मेरी शादी होने वाली है। कृपया पास कर दें। एक और स्टूडेंट ने लिखा- मम्मी-पापा की तबीयत खराब रहती है। घर का सारा काम मुझे ही करना पड़ता है। कृपा कीजिए, अच्छे नंबर से पास कर दीजिएगा।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3 करोड़ एक लाख 48 हजार 234 कॉपियां चेक की जानी हैं। 19 से 22 मार्च तक कुल 1 करोड़ 17 लाख 93 हजार 850 कॉपियां चेक की गईं। अभी 1 करोड़ 83 लाख 54 हजार 384 कॉपियां चेक की जानी हैं। बोर्ड ने 2 अप्रैल तक पूरी कॉपियां चेक करने का लक्ष्य तय किया है।

यूपी में 261 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक की जा रही हैं। इन कॉपियों की निगरानी के लिए प्रयागराज में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यहां अलग-अलग सेंटर के लिए अलग डेस्क है। हर केंद्र की नजर CCTV से रखी जा रही है। कैमरे की निगरानी में कॉपियां चेक की जा रही हैं।
 
 '