Today Breaking News

गाजीपुर में अराजक तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग तोड़ी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गी।आज शनिवार को यहां के शिव मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना का पता तब चला जब गांव के धर्मदेव यादव और बेचन साधू पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि शिवलिंग का ऊपरी हिस्सा गायब था। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और लोग मंदिर के पास एकत्र हो गए।

सूचना मिलते ही डायल 112 और कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मंदिर के अंदर और बाहर का बारीकी से निरीक्षण किया। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और शिवलिंग की मरम्मत का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है।

प्रभारी कोतवाल अजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से दोषियों की पहचान में जुटी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और शिवलिंग की मरम्मत भी कराई जाएगी।
 
 '