गाजीपुर में हाईवे पर सड़क पार करते समय हादसा, महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी फोर लेन हाईवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़ियार गांव के पास सड़क पार करते समय एक वृद्ध महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान सैदपुर के पटना गांव निवासी पन्ना देवी (70) के रूप में हुई है।
वह अपनी बेटी के ससुराल चोचकपुर गांव से बस द्वारा वापस लौट रही थीं। औड़िहार में बस से उतरकर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से घायल महिला को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र नंदलाल निषाद सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गए। सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।