Today Breaking News

बेकाबू डंपर ने गाड़ियों को रौंदा, साइकिल, ऑटो और बाइक को टक्कर मारी, युवक गंभीर घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में सरवां गांव की चट्टी पर मिट्टी से भरे डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मोहम्मद वाहिद (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविवार को हुए इस हादसे में वाहिद बहादुरगंज जा रहे थे। गांव से बाहर निकलते ही बेकाबू डंपर ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी। फिर एक ऑटो को धक्का मारा। इसके बाद वाहिद की बाइक से टकरा गया।

सरवां गांव के रहने वाले वाहिद पेशे से ऑटो चालक हैं। वह छह भाइयों में पांचवें नंबर पर हैं। उनकी शादी पांच महीने पहले हुई थी। हादसे के समय वाहिद ने हेलमेट पहन रखा था।

स्थानीय लोगों ने घायल वाहिद को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
 
 '