बुर्का पहन कर चोरी करने वाली दो चोर महिलाएं गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सराफा की दुकान में बुर्का पहनकर चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन महिलाओं के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले इंद्रजीत सोनकर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाए की दो महिलाएं अंजलि और रीना बुर्का पहनकर दुकान पर आई और सोने चांदी के जेवरात देखने लगी। इसी दौरान दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ हो जाने के कारण दोनों महिलाएं सोने चांदी के जेवरात चुरा कर चली गई।
दुकानदार ने जब सीसीटीवी देखा तब घटना के बारे में जानकारी हुई जिसके बाद इस मामले की शिकायत मुबारकपुर थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। इसके साथ ही घटना का सीसीटीवी भी देखा।
मामले की विवेचना कर रहे मुबारकपुर थाने के प्रभारी निहाल नंदन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला रीना पत्नी हरकेश जो की मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है जबकि उसकी सहेली अंजलि मऊ जिले के सराय लखनसी थाना क्षेत्र की रहने वाली है।। दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। और उनके कब्जे से जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं। महिलाओं को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।