गाजीपुर में दो सड़क हादसे, महिला और युवक की मौत, 3 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पहली दुर्घटना नोनहरा थाना क्षेत्र में हुई। फखनपुरा गांव की लालमनी अपने पोते कृष्णा के साथ बाइक से गाजीपुर से दवा लेकर लौट रही थीं।
शहबाजकुली के पास ई-रिक्शा से टक्कर में बाइक पलट गई। हादसे में लालमनी की मौके पर ही मौत हो गई। कठवामोड़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित के पोते की शिकायत पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरी दुर्घटना करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हुई। मुहम्मदाबाद-चितबड़ागांव मार्ग पर पतार गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में नसीराबाद निवासी पिंटू राम को सिर में गंभीर चोट लगी। उनके साथ चंदन राजभर और शिवम यादव भी घायल हुए। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पिंटू राम की मौत हो गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।