Today Breaking News

गाजीपुर में दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग दुष्कर्म मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पिछले एक महीने से फरार थे।
पहले मामले में 20 दिन पहले एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था। पीड़िता ट्यूशन से घर लौट रही थी, जब 30 वर्षीय आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
दूसरे मामले में एक महीने पहले एक 25 वर्षीय युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में 19 वर्षीय आरोपी को मतसा चट्टी से गिरफ्तार किया गया। वह बस का इंतजार कर रहा था और कहीं भागने की फिराक में था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल मुआयना कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अपहरण के आरोप हैं।
 
 '