Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में सॉल्वर समेत दो गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान दो नकल के मामले सामने आए हैं। छावनी लाइन स्थित राम प्रसाद कुशवाहा स्मारक इंटर कालेज में एक युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इंटर की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में भारत बिंद के स्थान पर इंद्रजीत कुमार परीक्षा दे रहा था।
कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक ने प्रवेश पत्र मिलान के दौरान इस धोखाधड़ी का पता लगाया। आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में नाम और फोटो नहीं मिलने पर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। शहर कोतवाली में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।

दूसरा मामला नन्दगंज के बरहपुर स्थित ठाकुर जी राम लक्ष्मण इंटर कालेज का है। यहां फ्लाइंग स्क्वायड ने एक परीक्षार्थी को नकल सामग्री के साथ पकड़ा। नियमानुसार उसे रस्टीकेट कर दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए हर केंद्र पर मॉनिटरिंग सेल से निगरानी की जा रही है।

जनपद के 196 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं। पहली पाली में संगीत की परीक्षा में 10 में से 9 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान की परीक्षा में 61,061 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 54,935 उपस्थित रहे और 6,126 अनुपस्थित रहे।
 
 '