Today Breaking News

रात दो बजे डीजे बजाने में दो गिरफ्तार, फुल वॉल्यूम में बज रहा था गाना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमराज मीणा के आवास के निकट रात्रि दो बजे फुल वॉल्यूम में डीजे बजाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से डीजे पेटी साउंड बॉक्स एमप्लीफायर धुआं मशीन मिक्सर मशीन के साथ मैजिक वाहन भी बरामद किया गया है।

इस बारे में सिधारी थाने के प्रभारी शशि चंद चौधरी ने बताया कि रात्रि में दो बजे जब पुलिस गश्त कर रही थी।

इसी बीच पुराने आरटीओ कार्यालय के पास तेज आवाज में डीजे बजाए जाने की आवाज सुनाई पड़ी। किसी भी जब नजदीक जाकर देखा गया।

ग्राम घोरहट में सूबेदार निषाद के दरवाजे पर डीजे मालिक अनिल यादव और निरंजन राजभर तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। इस डीजे का आसपास के लोग और पढ़ने वाले छात्र विरोध कर रहे थे।

सिधारी थाने की पुलिस ने आसपास के छात्रों और लोगों के विरोध के बाद डीजे मालिक और ऑपरेटर से डीजे बैंड करवारकर सारा सामान उठाकर थाने लाए।

इसके साथी अनिल यादव पुत्र रामकेश यादव जो की मुबारकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और निरंजन राजभर इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।

पुलिस नहीं आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हैं और मानक का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 
 '