गाजीपुर में पुलिस ने डबल मर्डर के दो आरोपी को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार, तीसरा फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने डबल मर्डर के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। थाना खानपुर और सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
बीती रात पुलिस जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर के आरोपी रामपुर क्रॉसिंग की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस टीम ने वहां चेकिंग शुरू की। अनौनी की तरफ से तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। रोकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस फोर्स को टक्कर मारने की कोशिश की और सैदपुर की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया।
बदमाश औड़ीहार से सिधौना की तरफ भागे। ग्राम पटना के पास घिरने पर उन्होंने पुलिस टीम पर देसी तमंचे से दो राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल समेत फरार हो गया।
घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर भेजा गया है। उनके पास से दो देसी तमंचे .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पकड़े गए बदमाशों में अंकित सोनकर और मेराज शामिल हैं। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि उचौरी में डबल मर्डर उन्हीं लोगों ने किया था। पकड़े जाने के डर से वे फायरिंग करते हुए भाग रहे थे। दोनों ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी।
मालूम हो कि शुक्रवार को दिनदहाड़े उचौरी गांव स्थित बगीचे में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।