Today Breaking News

गाजीपुर सिटी में TT का बैग चुराने वाला चोर गिरफ्तार, पुणे-गाजीपुर स्पेशल ट्रेन हुई थी चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी में आरपीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टीटी का बैग चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुणे-गाजीपुर होली स्पेशल ट्रेन में यह चोरी हुई थी।
टीटी राहुल कुमार वाराणसी के बैग से EFT बुक, HHT टैबलेट और एक काला कोट चोरी कर लिया गया था। चोरी गई EFT बुक का पेज नंबर 05653 और सीरियल नंबर D-032601 से 50 तक था।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार राय ने एक टीम का गठन किया। टीम ने बीती देर शाम समनपुर निवासी 35 वर्षीय कमलेश कुमार को पुराने माल गोदाम से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया।

आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह करेंगे। EFT का उपयोग ट्रेन में एक्सेस फेयर टिकट बनाने में होता है। इसके दुरुपयोग से रेलवे को लाखों का नुकसान हो सकता था। वहीं HHT टैबलेट का प्रयोग टिकट चेकिंग में किया जाता है।
 
 '