Today Breaking News

गाजीपुर में बाइक लूटने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने धर दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सैदपुर पुलिस ने बीती रात दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों के पास से चोरी की बाइक और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होलीपुर सेहमलपुर गांव के अर्ध निर्मित फायर स्टेशन के पास दो संदिग्ध युवक लूट की योजना बना रहे हैं। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पियरी महमूदपुर गांव के कन्हैया लाल यादव (24) और तराव गांव के राजदीप यादव (23) के रूप में हुई है। दोनों के पास से 315 बोर के दो देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि कन्हैया लाल पर पांच और राजदीप पर सात मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी मामले लूट और चोरी से जुड़े हैं। क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार के अनुसार, दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। पुलिस ने दोनों का मेडिकल मुआयना कराया है और अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
 
 '