Today Breaking News

बनारस रिंगरोड पर DCM की टक्कर से गाजीपुर के ट्रक चालक की मौत, पंचर टायर बदल रहा था ड्राइवर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी.  वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंगरोड पर मंगलवार की देर रात हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। रिंगरोड पर हादसा तब हुआ जब चालक ट्रक का पंचर टायर बदल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। चालक ट्रक के नीचे जैक लगाकर टायर निकाल रहा था।
इसी दौरान डीसीएम पीछे से आकर टकराई और टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक संतुलन खोकर जैक नीचे गिर पड़ा और चालक उसके नीचे दब गया। ट्रक के वजन से चालक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। वही, हादसे में डीसीएम चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर हरहुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रक से बाहर निकलवाया। मृतक ट्रक चालक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त की, इसके बाद परिजनों को सूचना दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल का इलाज जारी है।

गाजीपुर के पियरी सैदपुर निवासी निरहू यादव (41 वर्ष) ट्रक चालक है और मिर्जापुर से गिट्‌टी लादकर जा रहा था। उसका ट्रक बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज-1, प्रतापपट्टी के पास अचानक पंचर हो गया। ट्रक लोड होने के कारण निरहू सड़क पर ही ट्रक खड़ी कर टायर बदलने लगा। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक डीसीएम वाहन ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस डीसीएम में साबुन लदा था।

हादसे में ट्रक के नीचे टायर बदल रहे चालक निरहू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देवरिया निवासी डीसीएम चालक सूर्यप्रकाश (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। तेज आवाज और हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जांच में पता चला कि सूर्यप्रकाश टेंगरा मोड़, रामनगर से साबुन लोड कर गाजीपुर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया और परिजन भी आधी रात के बाद बनारस पहुंच गए। निरहू का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया कि होली पर घर आए थे जिसके बाद से लगातार ट्रक चला रहे थे। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जिसको 2 छोटे छोटे बच्चे हैं।
 
 '