Today Breaking News

हाईवे पर हादसे में ट्रक चालक की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रक में ट्रेलर घुसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर सोमवार की भोर तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे खड़े हाईवा ट्रक में जा घुसा। तेज आवास के साथ पीछे हुई टक्कर में पूरे केबिन के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का चालक उसमें फंस गया और लहूलुहान होकर तड़पता रहा।
आसपास जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। उसके सिर और सीने पर गहरी चोट लगी थी।

हालांकि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी तक पहुंचाया और पंचनामा भरा। चालक के पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त की गई और परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर वाहनों को हाईवे से हटवाया।

राजस्थान के बूंदी निवासी ट्रेलर चालक राज सिंह सोमवार की सुबह चारकोल के ड्रम लेकर बिहार जा रहा था। लंका थाना क्षेत्र के डाफी स्थित सत्कार होटल के सामने नेशनल हाइवे पर अचानक उसे झपकी आ गई और सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक में उसका ट्रेलर जा घुसा। तेज रफ्तार ट्रेलर के टकराते ही जोरदार आवाज हुई और आसपास के लोग भी जुट गए।

हादसे के बाद सत्कार होटल पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने चालक को बाहर निकाला लेकिन देर होने के चलते चालक राज सिंह की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भर दिया है। मृतक के परिजन शाम तक वाराणसी पहुंच जाएंगे, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
 
 '