Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एनएच-24 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय पंकज दूबे की मौत हो गई।
पंकज अपने गांव से बाइक पर अकेले जमानिया में रिश्तेदारी में जा रहे थे। हरपुर पहुंचते ही गाजीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हेलमेट पहने होने के बावजूद पंकज अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। ट्रक का पहिया उनके सिर को रौंदते हुए निकल गया।

स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल पंकज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान उनके मोबाइल फोन से की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार ट्रक और चालक की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वे गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
 
 '