गाजीपुर में परिवहन विभाग का बकाएदारों पर नया एक्शन, बैंक खाते होंगे सीज, सोशल मीडिया पर डाले जा रहे नाम-पते
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में परिवहन विभाग ने रोड टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। विभाग अब ऐसे बकाएदारों का नाम, पिता का नाम और पता सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने का अभियान शुरू कर रहा है। इसके साथ ही बकाया टैक्स की राशि भी लोगों के सामने लाई जा रही है।
एआरटीओ लव कुमार सिंह ने बताया कि विभाग ने पहले एकमुश्त समाधान योजना शुरू की थी, जो 3 महीने तक चली। इस दौरान 500 से ज्यादा बकाएदारों ने इसका फायदा उठाया। हालांकि, अभी भी कई बड़े बकाएदार सरकारी खजाने में पैसा जमा नहीं कर रहे हैं।
शासन के आदेश पर विभाग ने यह नया तरीका अपनाया है। विभाग का कहना है कि सोशल मीडिया पर नाम वायरल होने से इन बकाएदारों की समाज में पहचान उजागर होगी। लोग इनसे सतर्क रहेंगे और दूरी बनाएंगे। इसके अलावा, विभाग ऐसे बकाएदारों के बैंक खाते सील करने की कार्रवाई भी करेगा।