गाजीपुर में होली पर घर लौटने वालों से ट्रेनें फुल, जनरल डिब्बों में जगह नहीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली के त्योहार को लेकर गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। दूसरे शहरों से लोग अपने घर लौट रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली और हावड़ा से आने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है।
जनरल डिब्बों में इतनी भीड़ है कि यात्रियों को खड़े होने की जगह भी नहीं मिल रही। आरक्षित टिकट न मिलने के कारण परिवार के साथ यात्रा कर रहे लोगों को भी जनरल डिब्बों में सफर करना पड़ रहा है।
अधिकतर लोगों को होली से एक-दो दिन पहले ही छुट्टी मिल पाती है, जिससे उन्हें यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी बाल गंगाधर और जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल जवानों के साथ स्टेशन पर लगातार गश्त कर रहे हैं।
होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। हिंदू समाज का यह बड़ा त्योहार है, जिसे हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है।