यात्रीगण ध्यान दें... आज और कल नहीं चलेगी लखनऊ इंटरसिटी और भटनी-अयोध्या मेमू ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर- गोंडा रेल खंड पर बस्ती-गोविन्दनगर रेलवे स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लग रहा है। इस कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में ब्लाक लिया गया है। ब्लाक के चलते गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी और भटनी-अयोध्या धाम मेमू ट्रेन 29 व 30 मार्च को निरस्त रहेंगी। 29 मार्च को गोरखपुर-लखनऊ रूट की 12 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।
आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम के लग जाने से ट्रैक क्षमता तो बढ़ेगी ही, एक रेल खंड के एक सेक्शन में एक के पीछे एक ट्रेनें चल सकेंगी। ट्रेनों की गति बढ़ने के साथ मांग के अनुसार ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा। डोमिनगढ़ से बस्ती तक सिस्टम लग गया है। नए सिस्टम पर ट्रेनें चल रही हैं।
29 व 30 को निरस्त रहने वाली ट्रेन
65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम जंक्शन-भटनी मेमू ट्रेन।
15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
आज मार्ग बदलकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें
12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी के रास्ते।
13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।
12556 बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें
14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस मनकापुर स्टेशन पर रुक जाएगी।
14232 बस्ती-प्रयागराज एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर से चलेगी।
घुघली के स्टेशन अधीक्षक निलंबित, जांच में नपेंगे और कई
घुघली रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर टिकटों की बुकिंग में दलाली मामले में प्राथमिक दृष्टया दोषी पाए जाने पर रेलवे प्रशासन ने स्टेशन अधीक्षक रणधीर कुमार को निलंबित कर स्थानांतरण कर दिया है। विजिलेंस टीम ने स्टेशन पर तैनात स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) के ठीका को निरस्त करने की भी सिफारिश कर दी है। संबंधित अन्य रेलकर्मियों के बयान आदि लिए जा रहे हैं। जांच चल रही है।
रिपोर्ट आने के बाद टिकट बुकिंग की दलाली प्रकरण में अभी और कई नपेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे की विजिलेंस टीम ने सात फरवरी को घुघली स्टेशन के आरक्षण केंद्र में छापेमारी की थी। इस दौरान एसटीबीए अतुल त्रिपाठी द्वारा अनधिकृत व्यक्ति दिलीप कुमार को आरक्षण काउंटर पर बैठकर आरक्षण टिकट जारी कराया जा रहा था।
आरक्षण लिपिक मुनींद्र यादव दो दिन से कार्यालय नहीं पहुंचे थे। स्टेशन अधीक्षक की जानकारी में दलालों का टिकट बनाया जा रहा था। टीम ने अभियुक्तों गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया था।