Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर एक बड़ा हादसा हुआ। टोल प्लाजा के पास चांदपुर गांव के निकट सड़क पर पड़े ग्रेविल के टुकड़ों से बाइक टकरा गई।
हादसे में सोनाड़ी निवासी सुरेंद्रनाथ राय (57) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार श्रीमोहन बिंद (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों नवरात्र के मौके पर करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी भवानी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सुरेंद्रनाथ राय को मृत घोषित कर दिया। श्रीमोहन बिंद को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर यह पहला हादसा नहीं है। सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों के कारण एक्सप्रेसवे की लाइटें सर्विस लेन तक प्रकाश नहीं पहुंचा पातीं। इसके अलावा सामने से आने वाले वाहनों की रोशनी से चकाचौंध होने के कारण सड़क पर पड़े ग्रेविल के टुकड़े दिखाई नहीं देते। इस वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं।
 
 '