गाजीपुर में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रही महिला श्रद्धालु की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। घटना मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव के पास एक्सप्रेसवे के 298 किलोमीटर पर हुई। पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले की रहने वाली 52 वर्षीय बुलबुल राय की मौत हो गई।
वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या श्रीराम मंदिर के दर्शन करके घर लौट रही थीं। जाइलो गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे।
हादसा तब हुआ जब चालक को झपकी आ गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर में बुलबुल राय गाड़ी से बाहर गिर गईं। उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल अन्य लोगों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।