गाजीपुर में यातायात नियमों की दिनदहाड़े उड़ रही धज्जियां
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। सड़कों पर एक बाइक पर चालक समेत चार-चार लोग सवार दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
बीते कई महीनों में मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में कई युवकों की जान जा चुकी है। हेलमेट न पहनने की वजह से अनेक युवक दुर्घटना का शिकार हुए हैं। पुलिस प्रशासन ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रहा है।
प्रशासन का रही है की नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभिभावकों से नाबालिगों को दोपहिया वाहन न देने की अपील की जा रही है।
पिछले एक साल में पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों का चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया है। फिर भी सड़कों पर नियमों की अवहेलना जारी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि यातायात नियमों को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है।नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही अभिभावकों से भी संपर्क साधा जा रहा है। अभिभावकों से भी नाबालिगों को दोपहिया वाहन नहीं देने की अपील की जा रही है।