आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट, जमीन पर पटककर खींचे बाल, शिक्षिका अस्पताल में भर्ती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. मथुरा के छाता तहसील में एक आंगनवाड़ी केंद्र पर जोरदार मारपीट हुई। आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षिका के बीच हाथापाई हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए, चोटी खींची और जमीन पर गिराकर खूब पिटाई की।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मथुरा के छाता तहसील क्षेत्र के एक आंगनवाड़ी केंद्र से यह मामला सामने आया है। बहरावली गांव में स्थित इस केंद्र पर शिक्षिका और आंगनवाड़ी सहायिका के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंच गई।
दोनों ने एक-दूसरे की चोटी पकड़कर खींची और जमीन पर पटक दिया। कभी शिक्षिका थप्पड़ और घूंसे मारती दिखीं तो कभी सहायिका जवाबी हमला करती नजर आई। मारपीट का यह तमाशा देखते ही देखते केंद्र पर भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद बच्चे डर के मारे सहम गए।
गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह दोनों को अलग किया। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में शिक्षिका की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना पर कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।