गाजीपुर में महाशिवरात्रि मेले में गए तीन किशोर लापता, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में भांवरकोल थाना क्षेत्र के सकोहा गांव से तीन किशोर लापता हो गए हैं। महाशिवरात्रि के दिन भदौरा स्थित भदेश्वरनाथ मंदिर में लगे मेले में गए तीनों दोस्त वापस नहीं लौटे।
लापता किशोरों की पहचान अमित सिंह कुशवाहा (12), अंकित कुशवाहा (13) और रोहित कुशवाहा (12) के रूप में हुई है। तीनों एक दूसरे के दोस्त हैं। देर शाम तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई है। वे अपने स्तर पर विभिन्न जगहों पर बच्चों की तलाश कर रहे हैं। रिश्तेदारों से भी संपर्क किया जा रहा है। गुरुवार को भांवरकोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के अनुसार, किशोरों के लापता होने का मामला धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।