यूपी की सीनियर खो-खो टीम में चयनित हुए गाजीपुर के 3 खिलाड़ी, नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगे हिस्सा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव के लिए यह गर्व का पल है। गांव के तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन उड़ीसा के पुरी में आयोजित होने वाली 57वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है।
बालिका वर्ग से शिवानी राय और पिंटू यादव, जबकि बालक वर्ग से निकेश पाल को चुना गया है। ये तीनों खिलाड़ी बीएसडी पब्लिक स्कूल के मैदान में नियमित अभ्यास करते हैं और किसान परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
यह चैंपियनशिप 31 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक पुरी में होगी। इससे पहले तीनों खिलाड़ी गाजियाबाद में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।
प्रशिक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि ये तीनों राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि ये खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
खिलाड़ियों ने भी टीम को चैंपियन बनाने का संकल्प जताया है। उनका कहना है कि सफलता के लिए स्वाभाविक खेल और दबाव से मुक्त प्रदर्शन जरूरी है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. सानंद सिंह, जिला खो-खो संघ के सचिव विपिन बिहारी राय सहित कई खेल अधिकारियों और पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी की लहर है।