गाजीपुर में गोमती नदी में डूबे तीन बच्चे, एक की लाश बरामद, दो लापता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। खानपुर थाना क्षेत्र के गौरहट गांव में गोमती नदी में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए।
गोताखोरों ने 8 वर्षीय दीपांशु का शव बरामद कर लिया है। 10 वर्षीय आरके कुमार और 9 वर्षीय ऋषभ कुमार की तलाश जारी है। तीनों बच्चे गांव की एक बस्ती के रहने वाले थे। दीपांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
घटना शाम के समय हुई, जब तीनों बच्चे नदी में नहा रहे थे। एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में अन्य दो भी डूब गए। कुछ देर बाद नदी किनारे मिले कपड़ों को देखकर ग्रामीणों ने गांव में सूचना दी।
मौके पर सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विजयकांत मिश्र और खानपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। बच्चों की मांएं रेखा देवी, नीलम देवी और प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है।