Today Breaking News

पत्नी के मायके से न आने पर नाराज पति ने की थी अपनी बेटी की हत्या, तीन गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर में सात वर्षीय मासमू की हत्या का पुलिस ने 10 घंटे में ही खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी मासूम का पिता विजय प्रताप निषाद है। पुलिस पूछतॉछ में आरोपी विजय प्रताप निषाद ने बताया कि मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान रहता हूं।

मेरी पत्नी मुझे छोड़कर अपने मायके अम्बेडकरनगर चली गई थी। इसके साथ ही अपने एक बच्चे को अपने साथ लेकर गई थी। कई बार फोन कर वापस आने को कहा पर वापस नही आई।

इस कारण योजना के तहत मैने अपनी पुत्री प्रीती निषाद को सुर्ती मंगाने के लिए दुकान पर भेजा और वापस आते समय रास्ते में अपनी पुत्री को सरसों के खेत मे ले जाकर गला दबा कर गमछे से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दिया।

इस मामले की जानकारी मेरे बहनोई सेवक निषाद पुत्र मुराती निषाद निवासी बहेरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ व मेरे मित्र जनई यादव पुत्र रामचेत यादव निवासी गयासपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ को थी।

इन लोगो द्वारा मेरे इस कार्य मे सहयोग किये थे और दूर पुलिया पर खड़े होकर आने जाने वाले पर निगाह रखे थे।

मैने अपनी पुत्री की हत्या कर उसका शव छिपा दिया था और अपने बचने के लिए थाने पर जाकर झूठी कहानी बनाकर अपहरण का मुकदमा लिखवा दिया था।

इस बारे में कंधरापुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर विजय प्रताप निषाद ने आरोप लगाया कि मेरी मासूम बेटी तंबाकू लाने 10 मार्च को गई थी। जो देर रात तक वापस नहीं आई।

मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी मामले की विवेचना की जा रही थी। बुधवार को सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर सरसों के खेत में मासूम की डेडबॉडी बरामद की गई।

जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साक्ष्य संकलन में जुट गई थी।

इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की विवेचना में इस मामले में विजय प्रताप निषाद, जनई यादव और सेवक निषाद का नाम सामने आया।

जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को सेहदा अंडरपास के पास से देर रात हिरासत में ले लिया। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त गमछे को भी बरामद कर लिया।
 
 '