Today Breaking News

गाजीपुर में चोरों ने काली माता मंदिर से सोने की आंखें, कटार देवी मंदिर से दानपेटी व घंटा चुराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया। पचोखर गांव स्थित काली माता मंदिर में गुरुवार रात को चोरी हुई। चोरों ने मूर्ति से सोने की दो आंखें, पीतल का घंटा चुरा लिया। साथ ही दान पेटी का ताला तोड़कर पैसे भी ले गए।
ग्रामीण धनंजय राय ने बताया कि गुरुवार रात आरती के बाद मंदिर बंद किया गया था। सुबह जब मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला। एक साल पहले भी इसी मंदिर में चोरी हुई थी।

इसी रात फूली ग्रामसभा के शेरपुर स्थित कटार देवी मंदिर में भी चोरी हुई। चोरों ने दानपेटी तोड़कर पैसे चुराए। मूर्ति पर लगे पीतल को काटने का प्रयास भी किया। सुबह पुजारी लूटन राम जब पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा मिला।

पूर्व प्रधान विजय यादव ने ग्रामीणों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर में चोरी की तीसरी घटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '