Today Breaking News

गाजीपुर में आभूषण की दुकान से चोरी का खुलासा, पुलिस ने मां और बेटा-बेटी को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गंगा नदी के पक्के पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने चार दिन पहले आभूषण की दुकान से चोरी किए गए करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरों के साथ एक परिवार को पकड़ा।
आरोपी मां गुड़िया देवी, बेटा आशीष पांडेय और बेटी साक्षी पांडेय वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के कपिलधारा के रहने वाले हैं। इनके पास से सोने के पांच विभिन्न आभूषण और दो चांदी के जेवर बरामद किए गए। साथ ही एक बिना नंबर की बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

जांच में पता चला कि आरोपियों ने जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव में स्थित एक आभूषण की दुकान को निशाना बनाया था। तीनों ने खुद को सोने का व्यवसायी बताकर दुकानदार को धोखा दिया और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, महिला आरक्षी प्रिया सिंह और महिला आरक्षी शालू सरोज की टीम शामिल थी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
 
 '