Today Breaking News

गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाट स्टेशन के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। ट्रक के अगले हिस्से में भारी क्षति होने के कारण ड्राइवर को निकालने में काफी मुश्किल हुई। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला जा सका। घायल ड्राइवर को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे के अनुसार, दोनों ट्रक तेज गति में थे। घाट स्टेशन के पास अचानक आमने-सामने आने से यह हादसा हुआ। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार देखी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '