Today Breaking News

गाजीपुर में शंकर महादेव मंदिर में दीवार गिराई, चंदा बॉक्स तोड़ा, पुजारी को जान से मारने की धमकी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में मंगई नदी के तट पर स्थित शंकर महादेव मंदिर के पुजारी ने कुछ असामाजिक तत्वों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुजारी धर्मदेश्वर दास महाराज ने बताया कि बीती रात कुछ लोगों ने मंदिर में उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की।
आरोपियों ने मंदिर की दीवार को ढहा दिया, बैठने की चौकी और चंदा बॉक्स को तोड़ दिया। पुजारी का कहना है कि इन लोगों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन पर हाथ उठाने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि पहले भी मंदिर में ऐसी हरकतें हो चुकी हैं।
पुजारी ने आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर एक शांतिपूर्ण और पूजा-पाठ का स्थान है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतों से यहां का माहौल बिगड़ रहा है।

 
 '