Today Breaking News

छात्र से मालिश कराने वाला शिक्षक निलंबित, बीईओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर के बदलापुर स्थित कंपोजिट स्कूल ऊदपुरगेल्हवा में एक शिक्षक द्वारा छात्र से मालिश कराने का मामला सामने आया है। शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह कार्यालय के पास एक छात्र से हाथ-पैर की मालिश करवा रहे थे।
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडे से जांच रिपोर्ट मांगी।

जांच में शिक्षक दोषी पाए जाने पर शुक्रवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया। शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए निलंबित शिक्षक को कंपोजिट विद्यालय अर्जुनपुर से संबद्ध कर दिया है। इस घटना से अभिभावक और छात्र-छात्राएं नाराज हैं।
 
 '