Today Breaking News

गाजीपुर जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आज यानि रविवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव आया। आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। जनपद के कई इलाकों में बूंदाबांदी से लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ।
पिछले कुछ दिनों से तीखी धूप के कारण लोग गर्मी महसूस कर रहे थे। रविवार की सुबह बादलों की आमद से तापमान में कमी आई। गाजीपुर के सैदपुर, कासिमाबाद और जखनिया क्षेत्रों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। तेज हवाओं के कारण लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ।

मौसम जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि, तेज बारिश की संभावना नहीं है।
 
 '