Today Breaking News

गाजीपुर में आरोपी को बचाने और सूचना लीक करने वाले उपनिरीक्षक निलंबित, जांच के आदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने रेवतीपुर थाने के उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज को निलंबित कर दिया है। उन पर नौकरी के बदले करोड़ों की ठगी के मामले में फरार मुख्य आरोपी नीतू श्रीवास्तव को बचाने और पुलिस की गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप है।
मामला बक्शू बाबा कोचिंग एकेडमी से जुड़ा है। एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता और बिहार निवासी नीतू श्रीवास्तव समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो जमानत पर हैं और विनोद गुप्ता समेत दो अभी जेल में हैं।

नीतू श्रीवास्तव सहित 16 आरोपी अभी फरार हैं। एसपी ने निलंबित उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से थाने से हटाकर गाजीपुर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है। उन्हें बिना अनुमति जिला मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने पुष्टि की है कि एसपी ने उपनिरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह मामला पिछले साल सामने आया था, जब बक्शू बाबा कोचिंग एकेडमी में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा हुआ था।
 
 '