Today Breaking News

सुभासपा नेता से मारपीट मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में सुभासपा के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना बांसडीह कोतवाली के उप-निरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा और आरक्षी शैलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
घटना 4 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे बांसडीह तहसील परिसर में हुई। सुखपुरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी उमापति राजभर किसी काम से तहसील आए थे। उपजिलाधिकारी बांसडीह के स्टेनो की गाड़ी से उनका पैर छू गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार ने दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की। जांच के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। थाने में सुभासपा नेता के साथ अभद्र व्यवहार तथा मारपीट के आरोप में 5 मार्च को दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
 
 '