Today Breaking News

छात्राएं बोलीं- हेडमास्टर क्लास में देखते हैं अश्लील वीडियो, DM से की शिकायत, BSA ने बैठाई जांच

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया कि कक्षा में हेडमास्टर अश्लील वीडियो देखते हैं। छात्राएं परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की और जांच शुरू करा दी है।
आरोप है कि हेडमास्टर अक्सर कक्षा में वीडियो देखते रहते थे। इस बात को उन्होंने विद्यालय के ही अन्य शिक्षक को बताया। इसके बाद हेडमास्टर और शिक्षक के बीच विवाद बढ़ गया।

मंगलवार को कक्षा चार और पांच की छात्राएं परिजनों के साथ डीएम कार्यालय पहुंची। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। बीएसए इसके बाद डीएम कार्यालय पहुंचे और परिजनों से मामले की पूरी जानकारी ली।

बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। इसमें बीईओ बुढ़ाना और बीईओ चरथावल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
 '