Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा नदी में डूबा छात्र, दोस्तों के साथ नहाने गया था, नाविक कर रहे तलाश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के वराहरूप गंगा घाट पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ।
शेखपुर खलवा गांव का रहने वाला 17 वर्षीय अभिदीप नहाते समय गंगा में डूब गया। वह अपने तीन दोस्तों देवेंद्र, चंदन और विशाल के साथ औड़िहार गांव स्थित वराहरूप घाट पर नहाने आया था।

नहाते समय अचानक अभिदीप गहरे पानी में चला गया। घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। कुछ एक्सपर्ट तैराक भी उसकी तलाश में जुटे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नाविकों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया।

अभिदीप 11वीं कक्षा का छात्र था। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके पिता बाबूलाल रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।
 
 '