गाजीपुर में बोर्ड परीक्षा में एक छात्र नकल सामग्री के साथ पकड़ा, तुरंत रस्टीकेट; कई विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके बावजूद मंगलवार को शहीद उदय नारायण इंटर कालेज नोनहरा भाला में एक परीक्षार्थी को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रस्टीकेट कर दिया।
गाजीपुर में कुल 196 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान परीक्षा में 66,765 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 59,264 उपस्थित रहे। 750 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी पाली में इंटरमीडिएट की अरबी परीक्षा में 493 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 478 ने परीक्षा दी और 15 गैरहाजिर रहे।
दूसरी पाली में हाईस्कूल के कृषि विषय की परीक्षा में 696 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 657 उपस्थित और 39 गैरहाजिर रहे। इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र परीक्षा में 4,469 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4,081 ने परीक्षा दी, जबकि 386 छात्र गैरहाजिर रहे।