सौतेले बेटे ने की महिला की हत्या, सगे बेटे की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सौतेले बेटे ने अपनी 75 वर्षीय मां की हत्या कर दी। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गालीबपुर गांव की है। 9 मार्च को इसरावती देवी खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थीं।
अगली सुबह जब वह दरवाजा नहीं खोलीं, तो पड़ोसियों ने किसी तरह कमरे में झांका। वृद्ध महिला चारपाई पर निश्चल पड़ी थीं। उनके कान के पास एक मोबाइल फोन रखा था। पड़ोसियों ने तुरंत दिल्ली में रहने वाले उनके इकलौते बेटे अरविंद को सूचना दी।
अरविंद रात में ही गांव पहुंचा। उसे अपनी मां की मौत संदिग्ध लगी। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि यह प्राकृतिक मौत नहीं थी। जांच में पता चला कि इसरावती की हत्या उनके सौतेले बेटे ओमप्रकाश ने की थी।
पुलिस ने शनिवार को मऊ-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर मुगलाने बाबा चट्टी से आरोपी को गिरफ्तार किया। कोतवाल रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल हरिकेश कुमार, संजीव कुमार पटेल और मनीष यादव की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।