Today Breaking News

गाजीपुर से पुणे के बीच 5 अप्रैल से चलेगी विशेष ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-गाजीपुर सिटी के बीच साप्ताहिक अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पुणे से 5 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को चलेगी। वहीं गाजीपुर सिटी से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी।
पुणे से चलने वाली ट्रेन संख्या 01415 सुबह 6:40 बजे रवाना होगी। यह दौंड, अहमदनगर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी होते हुए अगले दिन कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी और जौनपुर से होकर रात 8:15 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 01416 गाजीपुर सिटी से सुबह 4:20 बजे रवाना होगी। यह वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी होते हुए अगले दिन इटारसी, भुसावल, जलगांव, मनमाड और अहमदनगर से होकर शाम 5:50 बजे पुणे पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे। इनमें 16 डिब्बे साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और कुर्सीयान के होंगे। साथ ही 2 एसएलआरडी कोच भी लगाए जाएंगे।
 
 '