Today Breaking News

गाजीपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से, CDO ने की बैठक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। एक अप्रैल से शुरू होने वाले इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई।
CDO ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले अभियानों में जिन क्षेत्रों की मॉनिटरिंग नहीं हो पाई, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक क्षेत्र के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

जिला पंचायत राज अधिकारी को वार रूम में हर ब्लॉक के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है। ये अधिकारी दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग के डीसीपीएम को सभी ब्लॉक के बीसीपीएम से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया। आईसीडीएस विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अमिता वरूण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '