गाजीपुर से सपा विधायक जैकिशन साहू ने किया सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान का समर्थन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बब्बर राम की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक जैकिशन साहू ने बयान दिया है। विधायक ने राणा प्रताप और भामाशाह का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहासकारों ने भामाशाह के योगदान को दबाने का काम किया।
उन्होंने बताया कि भामाशाह ने न केवल राणा प्रताप को आर्थिक मदद की। बल्कि अपने दो भाइयों को भी उनका सिपहसालार और सेनापति बनाकर भेजा था।
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान पर पूछे जाने पर विधायक साहू ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सुमन ने संसद में जो कहा, वह इतिहास का तथ्य है।
योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर विधायक ने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। उन्होंने गाजीपुर के विकास पर सवाल उठाते हुए नमामि गंगे योजना में व्यापारियों की स्थिति का भी जिक्र किया।