Today Breaking News

Sone aur Chandi ka Bhaw Aaj: फिर धड़ाम हुआ सोने का भाव, चांदी 103000 पर अटकी, जानें लेटेस्ट कीमत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी: Gold Price Today: रंगों के त्योहार होली के बाद अब सर्राफा बाजार में सोने का चमक फीकी पड़ रही है. वाराणसी में सोमवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में 110 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपए टूटकर 89820 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 16 मार्च को इसका भाव 89930 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें, तो बाजार में उसकी कीमत 100 रुपए गिरकर 82350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 16 मार्च को इसका भाव 82450 रुपए था.

80 रुपए लुढ़का 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 80 रुपए टूटकर 67380 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.

आसमान पर पहुंच ठहरा चांदी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में सातवें आसमान पर पहुंच गई है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 103000 रुपए प्रति किलो रही. इसके पहले 16 मार्च को भी इसका यही भाव था.

जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि मार्च महीने में सोने की कीमत अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गिरने लगी है. उम्मीद है कि इसकी कीमतो में भी थोड़ा और उतार चढ़ाव हो सकता है.

 
 '