पंजाब से आकर बेटे ने मां का गला रेता, आने के 20 मिनट में किया मर्डर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर/कुशीनगर. कुशीनगर में बेटे ने चाकू से गला रेतकर मां की हत्या कर दी। इसके बाद बेटे ने खुद पुलिस को फोन किया। बोला- मैंने अपनी मां को मार दिया है, आकर मुझे गिरफ्तार कर लो। इस पर सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया।
![]() |
महिला की हत्या के बाद रोते-बिलखते घरवाले। |
मां का कत्ल करने वाला बेटा गुरुवार को ही पंजाब से घर आया था। यहां आने के 20 मिनट के अंदर ही उसने अपनी मां को मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र की है।
अब जानिए पूरा मामला...
25 साल से पंजाब में रहता है आरोपी जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर गोरखपुर की सीमा शुरू होती है। वारदात इसी सीमा से सटे गांव बसंतपुर की है। मूलरूप से गांव के रहने वाला पप्पू उर्फ बृजभूषण दुबे (48) 25 साल से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पंजाब में रह रहा था। वहां वह प्राइवेट जॉब करता है।
![]() |
महिला की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। |
गांव में उसकी मां 65 साल की इसरावती अकेली रहती थी। उसके पिता सुरेंद्र दुबे की 2020 में कोरोना से मौत हो गई थी। गुरुवार शाम 5 बजे बृजभूषण पंजाब से घर लौटा। घर पहुंचते ही उसने अपनी मां से लड़ना शुरू कर दिया। वह प्रॉपर्टी को लेकर पूछताछ करने लगा।
मां से बोला- जितनी जमीन है, सब मेरे नाम कर दो पप्पू अपनी मां से कहने लगा- पिताजी तो नहीं हैं। इसलिए जितनी जमीन है, वो सब मेरे नाम कर दो। मां ने पूछा- तुम जमीन का क्या करोगे? इस पर उसने जवाब दिया- मैं जमीन बेचकर पैसा अपने पास रखूंगा। इस पर मां ने कहां- मैं बेचने के लिए जमीन नहीं दूंगी। मैं दोनों बेटों को बराबर-बराबर हिस्सा दूंगी।
किचन से चाकू लाकर मां का गला रेत दिया इसी बात पर पप्पू ने मां को पीटना शुरू कर दिया। फिर गुस्से में किचन में गया और वहां से सब्जी काटने वाला चाकू ले आया। उसने चाकू से मां पर कई वार किए। जब मां जमीन पर गिर पड़ी, तो उनका गला रेत दिया। हत्या के बाद बेटे ने खुद ही मोबाइल से 112 पर मां की हत्या की सूचना दी।
सीओ कुंदन सिंह ने बताया- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के समय घर में मां-बेटे के अलावा कोई मौजूद नहीं था। बृजभूषण का छोटा भाई अनुराग दुबे अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है।
आरोपी के छोटे भाई अनुराग ने बताया- भाई जमीन के हिस्से को लेकर मां से अक्सर झगड़ा करता रहता था। हमारे परिवार में जमीन का एक-तिहाई बंटवारा हुआ था। एक हिस्सा बड़े भाई को, एक हिस्सा मुझे और एक हिस्सा मां को मिला था। मां की मौत के बाद यह जमीन हम दोनों भाइयों के बीच बंटनी थी।
मैं गोरखपुर में अपने परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करता हूं। शाम करीब 4 बजे गांव से मुझे फोन आया कि आपकी मां की हत्या आपके बड़े भाई ने कर दी है। यह सुनते ही मैं अपनी पत्नी के साथ तुरंत गांव के लिए निकल पड़ा। जब मैं घर पहुंचा, तो गांव के लोग और पुलिस पहले से ही वहां मौजूद थे।
मां की देखभाल के लिए घर में एक महिला रहती थी। किसी को भी मेरे भाई के गांव आने की सूचना नहीं थी। हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। आंगन में चारों ओर खून फैला हुआ था। बड़ा भाई अक्सर मां को जान से मारने की धमकी दिया करता था। आज उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।